LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बाईक और अन्य समानों की चोरी करने और बेंचने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, तीन बाईक बरामद

गिरिडीहः
गिरिडीह के दो थानों की पुलिस ने वाहन और घरों में चोरी करने वाले अन्र्तजिला गिरोह के चार अपराधियों को दबोचने के साथ चार मोटर पंप और तीन बाईक बरामद करने में सफलता पाया। बेंगाबाद और अहिल्यापुर थाना पुलिस को मिले सफलता के दुसरे दिन शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस गिरोह के चार अपराधियों को दबोचा गया है। लेकिन गिरोह के कई और सदस्य अब भी फरार है। जो दुसरे जिलों के रहने वाले है। फिलहाल जिन चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा। उनमें देवघर के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के इम्तियाज अंसारी, ताराटांड थाना क्षेत्र के चैरा गांव निवासी मुन्ना प्रसाद वर्मा, जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के इबरार अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चक्रदाहा गांव निवासी दिनेश सिंह शामिल है। एसडीपीओ ने दावा करते हुए कहा कि चारों अपराधियों के पास से तीन अलग-अलग कंपनियों के बाईक बरामद किए गए है। जबकि अन्य बरामद समानों में चार मोटर पंप है। एसडीपीओ ने दावा करते हुए कहा कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी जांच अभियान के क्रम में इम्तियाज और मुन्ना प्रसाद वर्मा को दबोचा गया। पूछताछ के आधार पर बेंगाबाद और अहिल्यापुर पुलिस ने इबरार अंसारी को दबोचा गया। और इबरार के निशानदेही पर बेंगाबाद के चकरदाहा निवासी दिनेश सिंह के घर पर छापेमारी कर मोटर पंप और तीनों बाईक बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार चारों अपराधियों ने खुलासा करते हुए कहा कि पूरा गिरोह रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। और चोरी के बाईक समेत घरों से चुराए गए समानों को सभी दिनेश सिंह को बेंचा करते थे। जबकि दिनेश सिंह भी गिरोह के अपराधियों से बाईक और अन्य समानों को खरीद कर दुसरे जिलों में उंची कीमत पर बेंचा करता था। लेकिन पूछताछ में जो बात सामने आई है। अब उसके अनुसार गिरोह के फरार सदस्यों को दबोचने का प्रयास किया जा रहा है। जो बाईक की चोरी करते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons