वार्ड सदस्य को अज्ञात नंबर से मिली जान से मारने की धमकी
- थाना में आवदेन देकर लगाया न्याय की गुहार
गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत के वार्ड नं 11 के वार्ड सदस्य पति ब्रह्मदेव टुडू ने गांवा थाना में लिखित आवेदन देकर जान से मारने की धमकी देने वाले पर कार्यवाई करने की मांग की है। इस संबंध में श्री टुडू ने कहा कि बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आया और उनसे कहा गया कि वह सभी का आवाज उठाना बंद कर दें अन्यथा उन्हें जान से मार दिया जाएगा। कहने लगा की मेरा आदमी तेरे पीछे है मौका मिलते ही तुम्हे काट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह वार्ड सदस्य सहित आदिवासी समाज के सचिव हैं और वह हमेशा जनहित मुद्दों को उठाते रहते हैं, ऐसे में उसे डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें आदिवासी समाज के होने के कारण वे लोग समझते हैं कि यह एक आदिवासी युवक है। कहा कि उन्हें और उनके परिवार के बीच भय का माहौल है उन्हें लग रहा है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए उन्होंने गांवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इधर घटना की सूचना पाकर वार्ड सदस्य संघ के सदस्यों और आदिवासी समाज के लोगांे ने भी उक्त युवक को धमकी देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। मौके पर वार्ड सदस्य प्रीतम कुमार, रेशमा प्रवीण, विनोद यादव, अभिमन्यु यादव, सिवान मुर्मू आदिवासी समाज के बाबूलाल हेंब्रम समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।