गिरिडीह में भगवान के घर भी नही है सुरक्षित, शास्त्रीनगर दुर्गा मंदिर में हुई चोरी
गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह में आम आदमी तो दूर भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है। पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। देर रात को भी शहरी क्षेत्र बिती रात नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप को चोरों ने निशाना बनाते हुए मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय मंदिर का ताला खोलने के लिए पहुंचे। पुरोहित के द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद पूजा समिति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
इस दौरान पूजा समिति के लोगों ने कहा कि इस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी और इलाके में गश्ती तेज करने की मांग की है।