शहर के बरमसिया के युवक ने गिरिडीह-मधुपूर सवारी ट्रेन से कटकर किया आत्महत्या
गिरिडीहः
गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड के गिरिडीह के गरहाटांड के समीप रेल पटरी पर मंगलवार को युवक का शव मिला। पहले तो युवक की पहचान नहीं हो पाया। लेकिन जब मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया गया। और पुलिस ने जांच शुरु किया। तो युवक का पहचान जमुआ के लताकी गांव निवासी और 24 वर्षीय बिट्टु सिन्हा के रुप में किया गया। पटरी पर पड़ा शव अलग-अलग हिस्सों में था। लिहाजा, स्पस्ट हो गया कि मृतक बिट्टु सिन्हा ने गिरिडीह-मधुपूर सवारी ट्रेन से आत्महत्या कर लिया था। जानकारी के अनुसार मृतक बिट्टु का शव सोमवार की सुबह मिला, लेकिन उसकी पहचान दोपहर के बाद हो पाया। इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली, तो वे लोग भी मुफ्फसिल थाना पुलिस से संपर्क कर पहुंचे। परिजनों ने ही पुलिस को बताया कि बिट्टु रहने वाला लताकी गांव का है। लेकिन शहर के बरमसिया के एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। और शहर में रहकर ऑटो चलाता है। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि सोमवार को किसी काम के लिए बिट्टु ने मां से कुछ पैसे मांगे, मां के द्वारा इंकार किए जाने पर ही बिट्टु ने मां के मोबाइल को तोड़ कर गुस्से से बाहर चला गया। लेकिन जब सोमवार की देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे काफी तलाशा। वहीं दुसरे दिन मंगलवार की सुबह उसका कटा हुआ शव पटरी पर पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस युवक के शव को सदर अस्पताल भेज दी है।