राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नही होने से ग्रामीणों ने बिरनी प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना
- कहा कि जांच में अनाज गबन का आरोप सही पाये जाने के बाद भी नही हुई कार्रवाई
गिरिडीह। जिले के बिरनी प्रखंड मुख्यालय में सिमराढाब पंचायत के कार्डधारी सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धरना का नेतृत्व सिमराढाब पंचायत के मुखिया दिलिप रविदास ने किया। यह धरना जांच में डीलरों के द्वारा अनाज का गबन करने का मामला सही पाये जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा दोशियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किये जाने से नाराज कार्डधारी नाराज थे।
मौके पर कार्डधारियों ने कहा कि जब तक त्वरित कार्रवाई कर गबन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नही की जाएगी तथा गबन किये राशन का वितरण कार्डधारियों के बीच बांटा नही जाएगा तब तक सभी कार्डधारी धरना पर ही बैठे रहेंगे।
धरना में प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, छत्रधारी दास, दिवाकर ठाकुर, किशुन विश्वकर्मा, सिकन्दर राणा, पंकज मोदी, राजू विश्वकर्मा, लाटो महतो, बिरेन्द्र ठाकुर, सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
Please follow and like us: