LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दुखहरण नाथ मंदिर के हनुमान प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित

  • सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए पंडित की पड़ी नजर, जांच में जूटी पुलिस

गिरिडीह। शहर से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर उसरी नदी के तट पर स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के हनुमान प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इसी हनुमान मंदिर परिसर में गन्दगी भी पाया गया। सुबह जब मंदिर के पुजारी पप्पू पंडित जी सुबह की आरती और पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो देखा की हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित है। उन्होंने इलाके के मुखिया दीपक पंडित और समाजसेवी दीपक उपाध्याय को घटना की जानकारी दी। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद माहतोडीह पुलिस पिकेट के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी दुखहरण नाथ मंदिर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। मंदिर के पुजारी की माने तो वो रविवार की शाम मंदिर में अंतिम वक्त की पूजा अर्चना कर निकल चुके थे। वहीं सुबह जब आए तो देखा की हनुमान जी की प्रतिमा खंडित है।

इधर मामले की सूचना पाकर बजरंग दल के जिला संरक्षक प्रदीप भगत, मंदिर प्रमुख रवि शंकर पांडे, संयोजक रितेश पांडे, सुरेश रजक, रविंद्र स्वर्णकार, पंकज कन्धवे, डब्लू रवानी, शिवपूजन गोस्वामी, विकास गुप्ता बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पहुचे और घटना पर आपत्ति जताते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और मंदिर के आसपास एक पुलिस पिकेट और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons