ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से नो एंट्री में घुसा बस, बिजली के पोल से टकराया
- बाल बाल बची बस में सवार लोगों की जान, हो सकता था बउ़ा हादसा
- बिहार के मधुबनी से आया लड़ी की शादी में बस, जाना था उत्सव उपवन
गिरिडीह। गिरिडीह के मकतपुर चौक पर रविवार को एक बड़ी घटना होते होते बच गई। इस घटना में एक साथ कई लोगों की जान जा सकती थी। हुआ युं की एक यात्री बस शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके मकतपुर में घुस गई और मकतपुर चौक के पास दो बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। इसके बाद दोनांे पोल के कई हाईटेंशन बिजली के तार टूट कर गिरने लगे और पूरे मकतपुर में भगदड़ मच गई। इसी टूटे हुए हाईटेंशन में एक तार यात्री बस से सट गया। जिसके बाद पूरे बस में करंट दौड़ गया। बस में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। किसी तरह सभी बस से बाहर निकले। जबकि ड्राइवर ने भी कूद कर जान बचाई। इस दौरान आस पास से गुजर रहे कई लोगों भी तार की चपेट में आने से बाल बाल बचे।
हालांकि इस घटना के दौरान बिजली विभाग और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही साफ साफ नजर आई। क्योंकि मकापुर चौक में जिस स्थान पर घटना हुई, वहां एक बिजली पोल पहले से जर्जर हालत में थी। कई बार स्थानीय लोगो द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद भी पोल को हटाया नहीं गया। इस मामले में ऐसा लगा भी की शायद गिरिडीह बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का ही इंतजार कर रही थी। वहीं दिनभर हेलमेट के नाम पर सक्रियता से बाइक की चैकिंग करने वाली ट्रैफिक पुलिस का एक भी जवान वहां तैनात नही था, जिससे बिहार से आ रहे यात्री बस को जानकारी मिल सके की बस नो एंट्री में घुस चुका है। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त भी एएसपी हरीश बिन जमा के निर्देश पर पहले से ट्रैफिक थाना के सारे जवान शहर के अंबेडकर चौक पर बाइक सवार से जुर्माना वसूली में लगे थे, जबकि इन ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर ही जिम्मेवारी है की वो नो एंट्री में घुसने वाले बड़े गाड़ियों को शहर में घुसने से रोके। लेकिन जिस बरगंडा चौक से यात्री बस घुसा, वहा कोई भी ट्रैफिक पुलिस का जवान नही था।
इधर घटना के दौरान मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दिया गया। तो नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बिजली के तारों को बस से हटाकर जब्त कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा बस बिहार के मधुबनी से गिरिडीह आया हुआ था, और गिरिडीह के भोरंडीहा के उत्सव उपवन होटल में जाना था। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी को लेकर बस मधुबनी से गिरिडीह आया हुआ था।