तिसरी पुल के पास तीखी मोड़ पर छड़ लदा ट्रक हुआ अंसतुलित सामने के घर से टकराया
- रात होने के कारण घर के अंदर सो रहे थे घर के लोग
गिरिडीह। गिरिडीह मुख्य मार्ग के बीच तिसरी पुल के पास तीखी मोड़ पर छड़ लदा ट्रक शनिवार रात को सड़क किनारे स्थित बिनोद प्रजापति के मकान के बाहरी दिवार से टकरा गया। हालांकि मकान के सामने नाली में पहिया घुस जाने से मकान को अधिक क्षतिग्रस्त नही कर सका। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। बताया जाता है कि गिरिडीह से नवादा छड़ लेकर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर कपिल कुमार ने बताया कि ट्रक मोड़ पर पास का रही थी कि सामने से एक ट्रक आने से बांया मोड़ने से यह स्थिति हुई। ब्रेक मोड़ के पास मारने के बाद भी मकान के तरफ घुस गई।
बता दे कि उक्त सड़क पीडब्ल्यूडी सड़क है जो कई महानगर को जोड़ती है। बड़ी बड़ी गाड़ियां रात दिन चलती रहती है। तिसरी होकर बिहार के गया, नवादा, पटना सिटी, देवघर, रांची, कलकत्ता सहित कई बड़े शहर के लिये वाहनों का आवागमन होता है। गांवा से गिरिडीह तक के मुख्य सड़क के बीच तिसरी पुल के पास दो तीखी मोड़ है जो सबसे अधिक तीखी है। जिसके कारण यहां पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है।