LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेजबान टीम गिरिडीह की झाोली रही खाली, पूर्वी सिंहभूम की टीम बनी विनर

गिरिडीहः
गिरिडीह सुभाष इन्स्टीच्यूट में आयोजित तीन दिवसीय 15वें मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। टाटा स्टील के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन विनर प्रतिभागियों को सम्मानित करने टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सह बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सिंह और सुभाष इन्स्टीच्यूट के निदेशक विजय सिंह भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में पूरे राज्य से सौ महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अंतिम दिन फाईनल रांउड कई प्रतिभागियों के बीच खेला गया। जिसमें पुरुष वर्ग में बेस्ट मुक्कबाजे का खिताब पश्चिमी सिंहभूम के मधुसूदन रॉय को दिया गया। तो महिला वर्ग में बेस्ट मुक्केबाज का भी खिताब भी पूर्वी सिंहभूम की रुपा रजनी को दिया गया। जबकि मेजबान टीम गिरिडीह के मो. तनवीर को बेस्ट चैलेजेंर का खिताब दिया गया।

लेकिन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान मेजबान टीम गिरिडीह का झोली खाली ही रही। क्योंकि दोनों वर्ग में विनर टीम पूर्वी सिंहभूम घोषित की गई। जबकि धनबाद की टीम उपविजेता चुनी गई। समापन समारोह के दौरान टाटा स्टील के उपाध्यक्ष उत्तम सिंह और सुभाष इन्स्टीच्यूट के निदेशक विजय सिंह ने विनर और उपविनर टीम के मुक्केबाजों के साथ 35 रेफरी, जज और 26 कोच को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons