एसीबी की टीम ने देवरी में तीन हजार घूस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार
- डोभा निर्माण में पंचायत सचिव ने लाभुक से की थी घूस की मांग
गिरिडीह। एसीबी निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के देवरी में छापेमारी कर देवरी के पंचायत सचिव उमेश राय को तीन हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। इसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी पंचायत सचिव के साथ उसके कई ठिकानों पर जाकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया। शनिवार को देवरी प्रखंड कार्यालय में हुई निगरानी विभाग की इस कारवाई के दौरान हड़कप भी दिखा। लिहाजा, कई कर्मी प्रखंड कार्यालय से दबे पांव निकलना उचित समझे। निगरानी की टीम धनबाद से देवरी प्रखंड कार्यालय पहुंची और कारवाई की।
जानकारी के अनुसार देवरी के खटोरी गांव में डोभा निर्माण कार्य हुआ। योजना के लाभुक बैद्यनाथ यादव से योजना का नया डिमांड डालने और राशि भुगतान के लिए 5 फीसदी घूस की मांग पंचायत सचिव द्वारा की जा रही है। इसके बाद ही डिमांड बनेगा और भुगतान किया जाएगा। इसके बाद लाभुक ने पूरे मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दिया। जिसके बाद टीम शनिवार को देवरी पहुंची और पंचायत सचिव को लाभुक से तीन हजार लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार खतोरी गांव में योजना के लाभुक बैद्यनाथ यादव द्वारा 19 मजदूरों का मास्टर रॉल पंचायत सचिव को दिया गया। जिसे सचिव ने शून्य कर दिया और नया डिमांड बनाने के नाम पर आरोपी पंचायत सचिव द्वारा तीन हजार का घूस मांगा जा रहा था।