पीरटांड़ में एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
- चार हजार घूस लेते पंचायत सेवक को रंगे हाथ दबोचा
गिरिडीह। जिले के पीरटांड़ में धनबाद से आई एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को रंगेहाथ घूस लेते दबोच लिया है। गिरफ्तार पंचायत सचिव का नाम सहदेव महतो है और वह पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका में कार्यरत है। एसीबी की टीम ने सहदेव को रिश्वत के चार हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि खुखरा थाना इलाके के खरपोका निवासी नबीहसन ने एसीबी को आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में सैय्यद के घर से सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया है। यह योजना लगभग 2 लाख 40 हजार की है। इस योजना का कार्य करने के लिए अब तक 1 लाख 45 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका था। शेष बची राशि की निकासी के लिए खरपोका के पंचायत सचिव सहदेव महतो 4 हजार रुपया की मांग कर रहे थे।
शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और शिकायत सही मिलने के बाद 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई। 24 जनवरी को एसीबी की टीम पीरटांड़ पहुंची और पेट्रोल पंप के विपरीत दिशा में स्थित झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव सहदेव महतो द्वारा आवेदक से रिश्वत के चार हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम ने पंचायक सेवक को गिरफ्तार करने के बाद धनबाद चली गई। वहीं एसीबी की इस कार्यवाई के बाद पीरटांड़ ब्लॉक में हड़कंप मचा हुआ है।