LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

ड्यूटी नहीं मिलने से था परेशान होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • 6 माह से नहीं मिल रही थी होमगार्ड जवान को ड्यूटी
  • ड्यूटी के लिए मां से दो बार ले चुका था रूपये

कोडरमा। कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत कर्मा पश्चिमी गली के रहने वाले होमगार्ड जवान राजेश शर्मा ने सोमवार की रात फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जनकारी के अनुसार राजेश पिछले 6 महीने से ड्यूटी नहीं मिलने के कारण परेशान था।

मृतक जवान के भाई संजीत शर्मा ने बताया कि राजेश ने अपनी मां से ड्यूटी के लिए हाल में ही पांच हजार रुपए मांगे थे। वहीं, इसके पहले भी ड्यूटी के लिए देने को लेकर तीन हजार रुपए मां से लिए थे, लेकिन उसे ड्यूटी नहीं मिल रही थी। बताया कि सोमवार की रात राजेश परिवार के संग खाना खाने के बाद अकेले कमरे में सोने चला गया। रात में उसकी पत्नी सुमित्रा जब शौच के लिए उठी तो कमरे में अपने पति को फंदे से झूलता देखा। उसने जब हल्ला किया तो परिवार के अन्य सदस्य राजेश के कमरे में पहुंचे।

घटना की सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।
मृतक राजेश के दो छोटे पुत्र हैं। जिसकी उम्र 10 और 9 साल है। मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा है।

इधर, मामले को लेकर होमगार्ड के कमांडेंट सह जिला मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जवान की मृत्यु की सूचना मिली है। कंपनी कमांडर द्वारा पैसे की लेनदेन से संबंधित उनसे अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। ऐसा होने पर मामले की जांच की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons