अचानक मौसम में आया परिवर्तन, गिरिडीह के डुमरी में महिला की मौत, बहु और नाती झुलसे
गिरिडीहः
मौसम अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को अचानक गिरिडीह में भी मौसम का मिजाज बदला। तो वज्रपात के साथ मूषलाधार बारिश भी शुरु हो गई। लोग काम पर जाने के लिए घर से निकले ही थे, कि बिजली कड़कनी शुरु हुई। और बारिश शुरु हुआ। तो दुसरी तरफ गिरिडीह के डुमरी के खुद्दीसार गांव में एक ही परिवार के एक महिला की मौत हो गई। जबकि मृतका जानकी देवी की बहु और नाती व्रजपात के चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गई। घटना डुमरी के खुद्दीसार गांव निवासी लखन यादव की पत्नी जानकी देवी थी, और अपनी बहु सुलेखा और नाती अंकुश के साथ घर के पिछले हिस्से में बाड़ी में कुछ काम निपटा रही थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ व्रजपात हुआ, और बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे जा छिपे। तो व्रजपात पेड़ में हुआ, तो उसकी चपेट में तीनों आ गए। जिसमें जानकी की मौत मौके पर हो गई। जबकि उसकी बहु सुलेखा और नाती अंकुश यादव गंभीर रुप से झुलस गया। दोनों का इलाज शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है।