भगवान पाश्र्वनाथ समेत 21 तीर्थंकरो के निर्वाण भूमि मधुबन में एक बार फिर गिरिडीह भाजपा का रणनीतिक मंथन
मधुबन तलहटी में 11 दिसबंर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मनोज कुमार पिंटूः गिरिडीह
भगवान पाश्र्वनाथ समेत 21 तीर्थंकरों के निर्वाण भूमि सम्मेदशिखर मधुबन में एक बार फिर गिरिडीह भाजपा कमेटी अपने संगठन को धारदार करने के रणनीति बनाएगी। क्योंकि 11 दिसबंर से तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग सह कार्यसमिति की बैठक गिरिडीह भाजपा कमेटी द्वारा आयोजित किया गया है। वैसे इसे पहले भी 21 तीर्थंकरो के इस निवार्ण भूमि में भाजपा के कई बार सम्मेलन और प्रर्देश कार्यसमिति की बैठक कर चुका है। और हर बार मधुबन में हुए ऐसे आयोजनों ने गिरिडीह समेत प्रर्देश भाजपा को तीर्थंकरो के इस निर्वाण भूमि से जबरदस्त प्राणवायु मिलता रहा है। मधुबन में होने वाले इन आयोजनों के बाद ही भाजपा अब तक कई ऐसे फैसले लेकर विपक्ष को धूल चटाने वाली रणनीति पर काम कर चुकी है। जो भाजपा को सत्ता का रास्ता दिखाती रही है। क्योंकि इसे पहले साल 2017 में पूर्व प्रर्देश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के नेत्तृव में इसी मधुबन में प्रर्देश कमेटी का बैठक हुआ था। तो भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी के सीएम रहते साल 2002 में मधुबन के धर्ममंगल विद्यापीठ में प्रर्देश कार्यसमिति की बैठक हुई थी। उन बैठकों में भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में कई महत्पूर्ण फैसले हुए थे। तो वहीं इतने सालों बाद जब एक बार फिर इसी मधुबन में जिला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा। लिहाजा, समझा जा सकता है कि यह प्रशिक्षण वर्ग भी आने वाले चुनावों को लेकर कितना महत्पूर्ण होने वाला है।
वैसे यह पहला मौका होगा जब मधुबन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग जिलास्तर पर हो रहा है। इधर जिला कमेटी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 11 दिसबंर से 13 दिसबंर तक आयोजित है। तो कमेटी ने आयोजन स्थल के रुप में मधुबन तलहटी का चयन भी कर लिया है। जबकि प्रशिक्षण वर्ग को लेकर जिला कमेटी तैयारी भी शुरु कर चुका है। फिलहाल दो दिनों के भीतर आयोजन की तैयारी को लेकर कई नेताओं का दौरा हो चुका है। जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के साथ पार्टी के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने अलग-अलग दिनों में आयोजन स्थल में चल रही तैयारी का जायजा ले चुके है।
इधर पार्टी सूत्रों की मानें तो तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने दो केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मंुडा, अन्नपूर्णा देवी के साथ पार्टी के संगठन महामंत्री त्रिपाठी, प्रर्देश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रर्देश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रर्देश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी समेत जिला कार्यसमिति के सदस्यों समेत जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के भी इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होगें। वैसे दो पूर्व सांसद कोडरमा और गिरिडीह के रवीन्द्र पांडेय और रवीन्द्र राय के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में इन नेताओं के आने जानकारी पुख्ता हो चुकी है।