एसपी ने अलग-अलग मामलों के उद्भेदन में गिरिडीह के छह पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित
गिरिडीहः
गिरिडीह में मंगलवार को हुए अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अमित रेणु ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए। करीब चार घंटे तक चले बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने थाना में सीमित पुलिस बल की समस्या रखते हुए क्राइम कंट्रोल में आ रही परेशानी बताया। तो एसपी ने पदाधिकारियों को भरोषा दिलाया कि जल्द राज्य मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल जिले को मिलने जा रहा है। इस दौरान एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बालू-पत्थर और कोयले के अवैध कारोबार पर किसी सूरत में छूट नहीं है। शिकायत मिलने पर दोषी पदाधिकारी कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। मौके पर एसपी ने लंबित कांडो के निष्पादन में पदाधिकारियों को गंभीरता बरतने का निर्देश दिया। तो गंभीर मामलों के अपराधियों की गिरफ्तार करने की बात कहा। अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने दो अलग-अलग मामलों में कई पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमें जिले से तीन चार पहिया वाहनों समेत अपराधियों की गिरफ्तारी कर केस का उद्भेदन करने में सफल रहे खोरीमहुआ एसडीपीओ नौशाद आलम समेत जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन सिंह और डुमरी पुलिस निरीक्षक आदीकांत महतो को सम्मानित किया गया। तो धनबाद के जेवर कारोबारी के सेल्समैन और चालक से 20 लाख की लूट के वारदात का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ मुकेश महतो, सरिया पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चाौधरी को सम्मानित किया गया। बैठक में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत कई पुलिस पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।