LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पुश्तेैनी जमीन बेंचने को लेकर गिरिडीह के गांवा में बेटे ने साले के साथ किया पिता की हत्या का प्रयास, साला गिरफ्तार

गिरिडीहः
पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर बेटे ने साले के साथ अपने पिता की हत्या का प्रयास किया। गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के पिहरा के कोहवरवा गांव में रविवार को हुए घटना के बाद पुलिस ने तुंरत एक्शन लेते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोहवरवा गांव निवासी और 70 वर्षीय मो. शमसुद्दीन शनिवार की देर रात सोने के लिए छत्त पर गया हुआ था। इसी बीच दुसरे दिन जब सुबह वह टॉयलेट करने छत्त के दुसरे हिस्से में गया। तो शमसुद्दीन का बेटा मो. इफ्तेखार अपने साला मो. सलीम के साथ पिता पर हमला बोल दिया। इस दौरान भुक्तभोगी शमसुद्दीन का बेटा इफ्तेखार अपने साला के साथ मिलकर पिता का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। लेकिन भुक्तभोगी किसी तरह खुद को दोनों से मुक्त कराते हुए जब हल्ला करने लगा। तो बेटा और साला दोनों वहां से भागने लगे। इधर शमसुद्दीन को हल्ला करते देख ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। और दोनों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी बेटा इफ्तेखार बाईक से फरार होने में सफल रहा। जबकि उसकके साले सलीम को ग्रामीणों ने दबोच कर रविवार की सुबह गांवा थाना पुलिस को सौंप दिया। इधर देर शाम गांवा थाना पुलिस ने भुक्तभोगी शमसुद्दीन के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी बेटा व उसके साला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। तो आरोपी साले को जेल भेजने की प्रकिया में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कोहवरवा गांव निवासी शमसुद्दीन गांव के ही अपने एक जमीन को बेंचना चाहता था। तो दुसरी तरफ बेटा अपने पिता को जमीन बेेंचने से मना कर रहा था। पिता के नहीं मानने पर ही बेटा इफ्तेखार ने साले के साथ पिता के हत्या का साजिश किया। और रविवार की सुबह साले के साथ पिता की हत्या करने घर के छत्त पर पहुंच गया।

Please follow and like us:
Hide Buttons