एसपी को मिली गुप्त सूचना, तो गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना पुलिस ने सवा सौ गौवंश लोड वाहनों को किया जब्त, थाना प्रभारी की पीठ थपथपाया
गिरिडीहः
गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सवा सौ गौवंश और बछड़ो से लोड 11 पिकअप वैन को जब्त किया। जबकि इन पिकअप वैन के पांच चालको को भी दबोचने में सफलता पाया। हालांकि कुछ चालक फरार होने में सफल रहे। लेकिन 11 पिकअप वैन से जब्त सवा सौ गौवंश को इन आरोपियों ने काफी कू्ररता के साथ लोड कर रखा था। लिहाजा, कई दूधारु गौवंश के साथ बछड़ो को भी चोट लगने के कारण जख्म हो गए थे। इस दौरान एसपी के निर्देश पर जख्मी गौवंशो को तत्काल थाना प्रभारी ने पशु चिकित्सक से इलाज कराना शुरु किया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण भी गौवंशो का हाल देखने थाना पहुंचे। और डॉक्टरों के सहयोग में जुट गए। इस दौरान एसपी दीपक शर्मा भी अहिल्यापुर थाना पहुंचे। और सारे गौवंशो का हाल देखा। जबकि थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को गौवंश तस्करों के खिलाफ इस बड़ी उपलब्धि के लिए पीठ थपथापाते हुए कहा कि जिला मुख्यालय से सटे इन इलाकों में किसी सूरत में गौवंश की अवैध तस्करी नहीं होने दिया जाएगा। और अगर कोई यह हिमाकत करता है तो उसके खिलाफ कड़ा कार्रवाई भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अहले सुबह एसपी को गुप्त सूचना मिला, तो एसपी ने मामले की जानकारी अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को दिया। इसके बाद थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए, और पुलिस जवानों के साथ अहिल्यापुर के दुमलाडीह मोड़ के समीप पहुंचे। और हर आते-जाते वाहनों का जांच शुरु किया। जांच के क्रम में गौवंश लोड 11 पिकअप वैन को जब्त किया गया। जिसमें 71 गौवंश के साथ बैल और 25 बछड़े लोड मिले। जिसे जब्त कर थाना पहुंचाया गया। इसके बाद एसपी के मौजदूगी में सारे गौवंश और बछड़ो को पचंबा गोपाल गौशाला पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सवा सौ गौवंश और बछड़ो से लोड सारे पिकअप वैन बिहार के छपरा से धनबाद पहुंचाए जा रहे थे। लेकिन कागजात में किसी में नहीं थे। लिहाजा, गौवंशो को मुक्त कराया गया। तो चालकों को जेल भेजने की प्रकिया पूरा कर जेल भेज दिया गया।