दुसरे चरण का मतगणना गिरिडीह में शुरु, पहले चरण में ड्यूटी नहीं करने वाले 180 कर्मियों को डीसी ने किया शोकाॅज
गिरिडीहः
गिरिडीह में दुसरे चरण का मतगणना रविवार से शुरु हो गया। दुसरे चरण के मतगणना में जिले के देवरी, तिसरी, गांवा और बेंगाबाद प्रखंड के प्रत्याशियों के निर्वाचति होने की घोषणा हो रही है। तो दुसरी तरफ स्थानीय प्रशासन तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट चुका है। इसी क्रम में रविवार को नगर भवन में पुलिस कर्मियों को डीसी नमन प्रियेश लकडा और एसपी अमित रेणु ने प्रशिक्षण दिया। लेकिन पिछले पांच दिनों से जारी मतगणना को लेकर मतगणना में शामिल मतगणना कर्मियों की हालत खराब हो चुकी है। वैसे हालत सिर्फ मतगणना कर्मियों की नहीं, बल्कि कई अधिकारियों की भी खराब ही दिख रहा है। बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कई वैसे मतगणना कर्मियों को दुसरे चरण के मतगणना कार्य में लगा दिया गया। जिनसे पहले चरण का मतगणना कराया गया। जिसमें सभी बैंक कर्मी शामिल है। वहीं रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकडा ने 180 कर्मियों को शोकाॅज कर जवाब मांगा है। जो पहले चरण में जिले के गांडेय, जमुआ और सदर प्रखंड में चुनाव की ड्यूटी मिलने के बाद भी ड्यूटी से नदारद रहे। 180 कर्मियों को शोकाॅज कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो जवाब नहीं मिलने पर वैसे कर्मियों को लोक प्रतिनिधित्व की धारा 1951 के तहत कार्रवाई होना तय है।

इधर रविवार से शुरु हुए दुसरे चरण के मतगणना को लेकर ही चारों प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के निर्वाचित होने की घोषणा उनके सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें सबसे अधिक जिले के तिसरी और बेंगाबाद के प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा हुई। जिसमें पूर्व जिप अध्यक्ष मुनिया देवी भी दुबारा चुनाव जीतने में सफल रही। वैसे शुरुआती दौर में दुसरे चरण के मतगणना के पहले रांउड की गिनती में बेंगाबाद, तिसरी और देवरी से सबसे अधिक महिला प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा हुई।