LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में नीति आयोग की दुसरी बैठक, गृह मंत्रालय के सचिव सुनील बरनवाल, कई विभागों के रिपोर्ट से दिखे नाराज

शिक्षा, स्वास्थ, कृषि और बिजली विभाग के रिपोर्ट पर सचिव ने किया नाराजगी जाहिर

गिरिडीहः
नीति आयोग की दुसरी बैठक सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ। आयोग के अकांक्षी जिलों की लिस्ट में शामिल गिरिडीह में बैठक की अध्यक्षता करने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सचिव सह जिले के केन्द्रीय प्रभारी सुनील बरनवाल पहुंचे थे। बैठक न्यू समाहरणालय भवन में हुआ। तो बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकडा, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं बैठक में गृह मंत्रालय के सचिव सुनील बरनवाल ने क्रमवार विभागों का समीक्षा किया। लेकिन कृषि, स्वास्थ और शिक्षा के साथ बिजली विभाग के योजनाओं के रिपोर्ट पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इन विभागों ने आकड़े भी आधे-अधूरे तैयार किए है। लिहाजा, उनका भी दावा है कि जितने विभागों ने आंकड़े दिए है उसके अनुसार तो जिले में कार्य भी नहीं हुआ। वैसे समीक्षा के दौरान सचिव सुनील बरनवाल ने कहा कि जल संसाधन की योजना भी बेहद खराब हालत में है। पीएचईडी की योजना कुछ हद तक दिख रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य हुआ है। हालांकि पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत शौचालय निर्माण योजना का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। तो जिले में समाजिक कुप्रथा बाल विवाह पर भी कठोरता से कार्य और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सचिव सुनील बरनवाल ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई से अधिक लोगो को जागरुक करना बेहद जरुरी है। क्योंकि बगैर जागरुकता के बाल विवाह पर अंकुश नहीं लग सकता।


शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा के दौरान सचिव ने कहा कि जिस प्रकार के आंकड़े नीति आयोग की बैठक मंे सौपें गए है वो खुद में कई सवाल पैदा करने वाले है। क्योंकि जितना लक्ष्य हासिल किया जाना था, उसे अधिक ही रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है। सचिव ने डीसी समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को एक-एक स्कूल मंे बिजली आपूर्ति के साथ पेयजलापूर्ति और संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार से फंड गिरिडीह को पर्याप्त मिला है। जिसका सही इस्तेमाल होना बेहद जरुरी है। तो समाज कल्याण विभाग को भी सचिव ने ग्रामीण इलाकों में स्तनपान के प्रति महिलाआंे को जागरुक करने का सुझाव दिया। इधर बैठक में नीति आयोग की जिला समवंयक अंजली कुमारी, सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons