द रामेश्वर वैली स्कूल का मनाया गया तिसरा स्थापना दिवस सह पहला वार्षिक उत्सव
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरूस्कृत
- अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन की सराहना, बच्चों का बढ़ाया उत्साह
कोडरमा। रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम को उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राखी भदानी व योग प्रचारक सुषमा सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।

इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा वार्षिकोत्सव के दौरान दीपीका कुमारी, श्रीनिका मोदी, निपुण कुमार, सुहानी गुप्ता, ज्योति यदुवंशी, वीर मोदी, प्रांजल भारती, आर्या नारायण, मुस्कान शर्मा, शालिनी सिंह, निधि प्रिया, श्रुति बर्णवाल, आशिष, सन्नी, प्रिय रंजन, प्रिंस को मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों व प्रचार्या सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर सभी को बधाई दी। कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। उन्हें खुशी है कि द रामेश्वर वैली स्कूल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा के साथ साथ खेल, योग, नृत्य जैसे शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार व प्राचार्या रश्मि बर्णवाल को बधाई देते हुए कहा कि शहर में शिक्षा की अलख जलाने के लिए विद्यालय चलाना अपने आप में महत्वपूर्ण काम है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक अनिल पाण्डेय, आकाश कुमार, सागर कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, सुरज सर, आकाश सेठ, शिक्षिका एकता तिवारी, मनाली, श्रुति, प्रिति अजमानी, दिव्या, साची चौधरी, सीमा ने अहम योगदान दिया।