LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

15 करोड़ के लागत से प्रस्तावित सरिया-अटका लिंक रोड का गिरिडीह के बगोदर विधायक ने किया शिलान्यास

गिरिडीहः
भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने सोमवार को गिरिडीह के बगोदर में 15 करोड़ के लागत से प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान शिलान्यास समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। जबकि योजना के शिलान्यास समारोह में माले के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। माले विधायक ने शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का आधारशिला रखा। इस दौरान विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बीते पांच साल बगोदर के लिए कुछ भी बेहतर नहीं हो पाया। इसका उन्हें बेहद अफसोस है। लेकिन अब आने वाले दिनों में बगोदर को जिले में पहले स्थान पर रखना है। 15 करोड़ के लागत से इस सड़क का निर्माण होना सरिया और अटका के लिए बेहद जरुरी था। ग्रामीणों से इसे लेकर उन तक कई बार शिकायत भी पहुंचा। सोमवार को बगोदर विधायक ने जिस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। वो सरिया और अटका को कनेक्ट करेगा। लेकिन 27 किमी के इस सड़क के बनने से एक साथ दो प्रखंड के आबादी को फायदा मिलना है। क्योंकि बगोदर के अटका-सरिया का यह रोड दोनों प्रखंड के पश्चिमी जोन इलाके के लिए महत्पूर्ण माना जाता है। रोड निर्माण होने से कनेटिवीटी मजबूत होगी। इस सड़क के निर्माण को लेकर बगोदर विधायक का प्रयासरत रहने का कारण भी रहा कि अटका, मुंडरो, परसरिया, नगर केशवारी, घुठियापेसरा, सरिया खुर्द, अमनारी समेत कई गांवो को कनेक्ट करेगा, तो दुसरी तरफ कोडरमा के बेडोकला, चलकूसा और चाौबे से सरिया के लिंक रोड में जुड़ेगा। इधर सड़क निर्माण शिलान्यास के दौरान माले नेता परमेशवर महतो समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons