LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

  • राशन कार्ड, जमीन विवाद, डोभा निर्माण में अनियमितता संबंधित मामले आये सामने
  • उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियोें को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कोडरमा। समाहरणालय परिसर में शनिवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर जगदेव प्रसाद यादव सेवानिवृत शिक्षक मध्य विद्यालय मीरगंज का सेवानिवृति होने के बाद भी माह फरवरी 2013 का नियमित कार्य अवधी का वेतन भुगतान अभीतक नहीं किये जाने की शिकायत की। इस संबंधित उपायुक्त को पत्र के माध्यम से भुगतान करने हेतु गुहार लगायी है। उपायुक्त घोलप ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक हफ्ते के अंदर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

मुद्रिका देवी पति प्रयाग यादव के जमीन खाना न. 4 प्लांट न. 1265 मौजा मोरयमा के जमीन पर वहां के लोगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की है। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा एवं अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह पंचायत में डोभा का निर्माण जेसीबी के माध्यम से करने कि शिकायत उपेन्द्र यादव ने उपायुक्त से किया। उपायुक्त ने डीआरडीए निदेशक एवं कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल को जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिये।


कोर्ट परिसर कोडरमा मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की संचालिका प्रतिमा सिन्हा ने 2018 से सप्लायर, संचालक सतगावां संचय यादव के द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने को लेकर आवेदन दिये है। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।


गुडिया देवी पति स्व, राजेन्द्र रजक ग्राम लोचनपुर को जातिसूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने एवं जान मारने का प्रयास करने को लेकर उपायुक्त के समक्ष ऐसे लोगों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। गुडिया देवी ने कौशल्य देवी, श्रीमतिया देवी, देवकी देवी ग्राम लोचनपुर पर आरोप लगाया है। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित को दण्डित करने का निर्देश दिये। कुसुम देवी ग्राम नावाडीह, आमना खातून ग्राम गरचांच, उमा देवी ग्राम कंन्द्रडीह एवं यशोदा देवी के द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिया गया। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर योग्य लाभुकों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का निर्देश दिये।


मौके पर डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अनुसेवक दिनेश रजक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons