LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को रही परेशानी

  • विभाग व जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे कोई ध्यान
  • उग्र आंदोलन को बाध्य हो सकते है ग्रामीण

गिरिडीह। गावां प्रखंड के ककमारी गांव में इन दिनों सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थिति यह है कि उक्त 4 किलोमीटर लंबी दलदल मार्ग से लोगों का चलना व वाहनों का ले जाना अत्यंत दुर्लभ हो गया है। वर्षों से यहां के ग्रामीण पक्के सड़क की मांग कर रहे है मगर अब तक उनकी बातों को सभी सुन कर भी अनसुना कर दिया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग में दशकों से बालू लाद कर ट्रैक्टर पास होता है जिस कारण बरसात के मौसम में पूरे मिट्टीनुमा मार्ग में कई जगह गड्ढे हो जाते है और पूरा मार्ग दल दल में तब्दील हो जाता है। इस दौरान किसी भी राहगीर या ग्रामीणों को आने जाने में हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार दो पहिए वाहन इस दलदलनुमे सड़क में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

बताया कि इसकी शिकायत करने पर मिट्टी डाल कर गड्ढे तो भर दिया जाता है किंतु स्थिति फिर वैसी की वैसी ही हो जाती है। ग्रामीणों कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी भी चुनाव के समय कई बार इस मार्ग का प्रयोग किए हैं और वोट लेने के समय उनका वादा था कि इस मार्ग को जल्द ही पक्का मार्ग बना दिया जायेगा। किंतु चुनाव जीतने के बाद उनके सारे वादे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द विभाग व जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देंगे तो उनके पास उग्र आंदोलन करने के अलावे कोई अतिरिक्त रास्ता नहीं बचेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons