महिला के साथ स्कूल के प्रिंसिपल को आपत्तिजनक हालात में देखकर ग्रामीण भड़के, किया जमुआ थाना पुलिस के हवाले
गिरिडीहः
महिला के साथ स्कूल के प्रिसिंपल को आपत्तिजनक हालात में रंगेहाथ पकड़ कर ग्रामीणों ने गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीयर की बोतल भी प्रिंसिपल के पास से जब्त किया। इधर दुसरे दिन शनिवार को जमुआ पुलिस द्वारा प्रिसिंपल और बच्चे की मां को छेाड़ देने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाया है। क्योंकि जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास का मोबाइल स्वीच आॅफ था। रंग-रलिया मनाते प्रिसिंपल और महिला का यह मामला शुक्रवार की देर शाम का बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि प्रिंसिपल को जिस महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में ग्रामीणों ने दबोचा। उस महिला का बेटा आरोपी प्रिंसिपल के स्कूल में पढ़ाई करता है। लिहाजा, बच्चे को स्कूल पहुंचाने और लाने के क्रम में महिला की पहचान आरोपी प्रिंसिपल के साथ होने की बात कही जा रही है। इसी क्रम में बीतें शुक्रवार की देर शाम एक होटल के समीप दुकान के छत्त पर दोनों को रंगेहाथ पकड़ कर जमुआ थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार जमुआ के बरोटांड गांव निवासी राजकुमार वर्मा प्रतापपुर में प्राईवेट स्कूल का संचालन करते है। और महिला का बेटा आरोपी प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा के स्कूल में पढ़ाई करता है। संभवत स्कूल के जरिये ही दोनों में पहचान हुआ। बताया जा रहा है कि महिला और प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा प्रतापपुर के समीप होटल के बगल दुकान की छत्त पर जा पहुंचे। जहां दोनों आपत्तिजनक हालात में थे। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, तो ग्रामीण दुकान के छत्त पर जा पहुंचे। और दोनों को रंगेहाथ दबोचा। इस दौरान जहां जमकर हंगामा। तो वहीं ग्रामीण प्रिंसिपल की पीटाई करने पर उतारु थे। लेकिन वक्त पर जमुआ थाना पुलिस को जानकारी दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में थाना ले गई।