LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चम्पादह कर्बला मैदान में मनाई गई प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि

  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती
  • मजलिस ए तालीम में मुल्क की शांति, तरक्की व सद्भाव पर दिया गया जोर
  • कोविड-19 संक्रमण के बचाव को लेकर दी गई जानकारी

गिरिडीह। प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिले के जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम चम्पादह कर्बला मैदान में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अंजुमन कमिटी द्वारा मजलिस-ए-तालिम का आयोजन किया। सर्वप्रथम आयरन लेडी व लौह पुरुष को हार्दिक कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित कर आदर्शो का वर्णन कर मुल्क की बेहतरी व हिफाजत के लिए शपथ लिया गया।

मुल्क की हिफाजत तरक्की के लिए तालीम जरूरी

अतिथि मौलाना महफूज आलम मिसबाही ने कहा की मुल्क की हिफाजत तरक्की के लिए तालीम बेहद ही जरूरी है। सिर्फ मजहबी नही बल्कि दुनियाबी तालीम से इल्म, हुनर हासिल होता है। अतिथि युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि माकूल तालीम से तहजीब, तजुर्बा औरो से बेहतर कार्य करने व बारीकी से तहकीकात करने का हुनर, अक्ल हासिल होता है। जिससे अमन, चैन, तरक्की का रास्ता अख्तियार होता है। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक, सतर्क किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के सदर मो. शाहिद अंसारी व मंच संचालन मौलाना मो. शाहबाज ने किया।

मदरसे के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

मौके पर मदरसा में तालीम हासिल करने वाले बच्चों द्वारा मजहबी, दुनियाबी, मुल्क की एकता, तरक्की पर नात, तकरीर व कैरयत में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर झूमने पर मजबूर कर दिया। तीन सदस्यीय ज्यूरी टीम मौलाना महफूज आलम मिसबाही, मौलाना कारी शहादत साहब, मौलाना शकूर साहब द्वारा प्रदर्शन के आधार पर चयनित नात में प्रथम मो. जीशान चम्पादह, द्वितीय मंजूर आलम रघेडीह, तृतीय शोएब रज्जा रैईयोडीह, तकरीर में मो. सिराजुद्दीन रमणीटाँड़, द्वितीय मो. हसनैन रज्जा महरायडीह, तृतीय मो. शमशाद आलम चम्पादह व कैरयत में मो. आलम महरायडीह, द्वितीय मो. मजीद आलम, तृतीय मो. शोएब रज्जा फतहा व प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी को पुरस्कृत किया गया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

मौके पर मौलाना आदम, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना गुलाम रसूल, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार पासवान, मो. ईस्माइल अंसारी ने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे अंजुमन कमिटी के सदर मो. शाहिद अंसारी, सेक्रेटरी मो. अकबर, वार्ड सदस्य मो. ईस्माइल अंसारी, मो. अयूब, मो. मुस्लिम अंसारी, मो. आफताब, मो. मनोव्वर, मो निसार अंसारी, मो दाऊद, मौलाना शौकत, मो कलीमुल्लाह, मो ईमाम, मो शब्बीर मल्लिक सहित अन्य सराहनीय भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons