LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खि़लाफ़ प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

  • अग्निपथ योजना युवा को बर्बाद करने के लिए लाई गई योजना: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। केंद्र सरकार के रोजगार विरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को झंडा मैदान में भाकपा माले ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। मौके पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अलावे माले नेता नासिर शेख, माले नेत्री पूर्व मुखिया फूल देवी, उज्ज्वल साव, एकलब्य उजाला, मो. कमरान सहित अन्य उपसिथत थे।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बुलडोजर का जिस प्रकार से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। देश के प्रति बेहतर समंझने वाले लोग ने समझ लिया है, बिना कोर्ट कचहरी का सहारा लिए घर को ढाया नहीं जा सकता है बल्कि उसके जरिये जनता के अरमानों को भी ढाने का प्रतिक बन गया है बुलडोजर। इस बुलडोजर प्रतीक के जरिये युवा, किसान, बुजुर्ग, छोटे-बड़े व्यपारी, बेरोजगार, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, अनुबंदकर्मी आदि पर भी बुलडोजर चल रहा है। कहा कि बुलडोजर विनाश का प्रतिक है। जिससे एक भी तबका खुश नहीं है, सिर्फ खुश है अज्ञानी भक्त लोग।

माले के उज्ज्वल साव, फूल देवी, एकलब्य उजाला, कमरान, नासिर आदि ने कहा कि अग्निवीर योजना लाकर केन्द्र सरकार युवाओं के साथ गलत कर रही है। अग्निपथ योजना ने पूरे भारत के छात्रों को निराश किया है। उन्होंने केप्द्र सरकार से तत्काल इस योजना को वापस लेने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons