मधुवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान राज्य सभा सांसद ने की प्रेसवार्ता
- कहा झामुमो सरकार के कार्यकाल में बढ़ा भ्रष्टाचार और अपराध
- बाबूलाल मरांडी राज्य भर में निकालेंगे संकल्प यात्रा
गिरिडीह। जब जब झामुमो सत्ता में आई तब तब झारखण्ड को सिर्फ़ लूटने का काम किया गया है। चाहे शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बने हो या फिर हेमंत सोरेन सभी ने सिर्फ़ राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। उक्त बातें राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने शनिवार को तपोभूमि शिखरजी आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस ने जनता के बीच जाकर जो वादे किए थे आज सत्ता के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी जनता से किए वादों को पुरा नही किया गया है। सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता को ठगने का काम किया गया है। जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देगी। कहा कि झारखं डमें अपराध सिर चढ़ कर बोल रहा है अब तो खुलेआम गोली की आवाज सुनाई पड़ रही है। इससे पहले राज्य के हालत कभी खराब नही हुए थे, जितने इन तीन सालों में हुए है।
कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निर्णय लिया है कि आगामी 14 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राज्य के 81 विधानसभा सीट में संकल्प यात्रा निकालेंगे और हेमंत सरकार में बढ़े भ्रष्टाचार और अपराध को जनता के बीच लायेंगे। कहा की हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ जमीन लुटेरों पर पर है इसके बाद बालू और कोयला माफिया को पनाह देना है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।