LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की पीआरसी टीम

  • अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं का लिया जायजा
  • पूर्व जिप सदस्य ने टीम के सदस्यों को अस्पताल की कमियों से कराया अवगत

गिरिडीह। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की पीआरसी टीम के दो सदस्यीय दल मंगलवार को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में शामिल बलदेव सिंह एवं विवेकानंद ने रेफरल अस्पताल डुमरी में उपलब्ध संसाधनों एवं मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का आंकलन करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान टीम के सदस्यों को पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल द्वारा अस्पताल में व्याप्त कमियों एवं अव्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। साथ ही अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए सार्थक पहल करने का आग्रह किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने समस्या निदान का भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया की जल्द ही वे रिपोर्ट बनाकर विभाग को देंगे। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को होने वाली असुविधाओं से का दूर किया जा सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons