LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पिहरा पुलिस पिकेट में बन रहे भवन निर्माण में बरती जा रही है भारी अनियमितता

  • ग्रामीणों ने की जांच की मांग

गिरिडीह। गावां प्रखंड के पिहरा पुलिस पिकेट में बन रहे आवास भवन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में लगाए जा रहे ईंट और बालू पूर्णरूपेण घटिया क्वालिटी का है। निर्माण के दौरान चिमनी ईंट के बजाय बंगला ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं बालू में अधिकांश मिट्टी का अंश है। इससे भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठना भी लाजमी है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मापदंड के अनुसार छड़ का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जब सवेंदक से स्टीमेट दिखाने का मांग किया जाता है तो डांटकर भगा दिया जाता है। बगैर स्टीमेट टांगे ही जैसे तैसे काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इस घटिया निर्माण कार्य को रोका नहीं गया है तो मजबूर होकर हमलोग काम बंद कराने के लिए मजबूर होंगे। इधर, थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि भवन निर्माण के दौरान घटिया ईंट और बालू प्रयोग करने की सूचना मिली है। मामले की जांच करवाता हूं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons