साइबर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली वेबसाईट तैयार कर बेंचने वाला अपराधी
- बी-टेक के कंप्यूटर कोर्स का छात्र है गिरफ्तार साइबर अपराधी राहुल मंडल
- 12 एटीएम कार्ड के साथ चार मोबाइल और 16 पासबुक भी बरामद
गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर इस्पेंक्टर आदिकांत महतो के नेत्तृव में साइबर पुलिस ने नकली वेबसाईट तैयार कर बेंचने वाले अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार साइबर अपराधी राहुल मंडल महज 28 साल का है और बी-टेक के कंप्यूटर कोर्स का छात्र है। पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार से शातिर छात्र अपराधी राहुल मंडल को दबोचने में सफलता पाई है। इसके पास से 12 एटीएम कार्ड के साथ चार मोबाइल और 16 पासबुक भी बरामद किया है। राहुल नकली वेबसाईट बनाकर उसका प्रति लिंक दो हजार में गिरिडीह समेत कई जिलों के साइबर अपराधियों को बेंचा करता था। इतना ही नही बी-टेक का यह छात्र खुद भी कई बड़े राज्यों के बैंक खाताधारकों को नकली लिंक भेजकर अब तक 10 लाख का ट्रांजेक्शन कर चुका है। क्योंकि इसके पास से बरामद मोबाइल और पासबुक में इस 28 वर्षीय बी-टेक के कंप्यूटर कोर्स के छात्र की सारे करतूत का पर्दाफाश हो चुका है।
पुलिस की माने तो बी-टेक का कंप्यूटर कोर्स इसने दिल्ली सेंट एंड इन्स्टीच्यूट में हरियाण के गुडगांव नामक इंस्टीच्यूट से पूरा कर चुका था और नई दिल्ली के लक्ष्मीनगर से साइबर हैंकिग का कोर्स की तैयारी ही कर रहा था। गिरफ्तार कई साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस इस शातिर अपराधी छात्र तक पहुंच पाई और इसके अपराध की सारी कुंडली खंगालने मे ंसफल हो पाई है।