बकाए वेतन की मांग को लेकर पंचायत सचिव ने बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना
- बीडीओ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, वेतन भुगतान की मांग
गिरिडीह। सोमवार को झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के द्वारा बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में पाँच माह के बकाए वेतन की मांग को लेकर धरना का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव शामिल हुए और प्रदर्शन करते हुए बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना में शामिल कर्मचारी नेता अशोक सिंह सहित पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा बेंगाबाद बीडीओ मो0 क्युम अंसारी के द्वारा पंचायत सचिवों को अपने पंचायत में धीमी गति से कार्य करने का हवाला देते हुए छः माह से वेतन रोक दिया है जिससे पंचायत सचिवों के समक्ष आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि 20 फरवरी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया तो 21 फरवरी से प्रखंड के सभी विभागों के कर्मचारी धरना पर चले जाएंगे।
धरना में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह, हरिहर महथा, मो. मंसूर, मो. कादिर, स्टीफन मरांडी, केवल राउत, बबन सिंह, अमर किशोर सिन्हा सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।