LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

अष्टमी, नवमी एवं दशमी को शहर में मेला के दौरान तीन पहीया व चार पहिया वाहन का परिचालन रहेगा पूर्णत: बंद

  • नगर प्रशासक ने जारी किया निर्देश, कहा यातायात सुगमता को देखते हुए करें सहयोग

कोडरमा। झुमरी तिलैया नगर परिषद के प्रशासक विनित कुमार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक प्लान के अनुरूप यातायात का प्रबंधन करने एवं पर्व के दौरान वाहनों के सुगम परिचालन हेतु पार्किग स्थल बनाया गया है। जिसमें नगरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए निकाय क्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, पार्किंग प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण हेतु प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों/बस, टैम्पू एवं अन्य वाहनों के एसोसिएसन के प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से बनी सहमति के अनुसार विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।

दुर्गा पूजा पर्व के दौरान महाअष्टमी (3 अक्टूबर), महानवमी (4 अक्टूबर), विजयादशमी (5 अक्टूबर) को शहर के प्रमुख प्रवेश/निकास बिन्दु यथा महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, अड्डी बंगला बाजार समिति, सी.एच. स्कूल रोड, गाँधी स्कूल रोड, सी.डी. कॉलोनी एन. एच के पास से भारी वाहनों, निजी चार पहिया वाहनों, सार्वजनिक/वाणिज्यिक बस, ट्रक, जीप, टैम्पो, टोटो एवं अन्य वाहन का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। इसके लिए उक्त स्थानों पर ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

निकाय क्षेत्र अन्तर्गत पंडालों में लगने वाली भीड़ एवं वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए नगर क्षेत्र में पांच स्थलों पर सःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें बाजार समिति गेट के पास पार्किंग स्थल, महाराणा प्रताप चौक (श्रम कल्याण केन्द्र के अंदर) पार्किंग स्थल, सी.एच. स्कूल के पास पार्किंग स्थल, सुभाष चौक के पास पार्किंग स्थल, ओवर ब्रीज के नीचे बस स्टैण्ड के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons