बरगंडा स्थित पुराना साईं मंदिर का मनाया जा रहा है 27वां स्थापना दिवस
- निकाली गई भव्य पालकी यात्रा, शामिल हुए साईं भक्त
गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित पुराना साईं मंदिर का 27वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को श्रीसाईं सेवा समिति की ओर से भव्य पालकी भ्रमण निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में साई भक्त शामिल हुए और पालकी यात्रा के साथ शहर के बरगंडा, मकतपुर, टॉवर चौक का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे।
मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को साईं मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के दिन सुबह साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराकर वस्त्र धारण कराया जायेगा। जिसके बाद साईं अमृतवाणी, साईं मंत्र उच्चारण एवं स्त्रोत के साथ साईं सचित्र पाठ किया जायेगा। कहा कि दोपहर में हवन का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम को दिव्य साईं आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बताया कि शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के स्थापना समारोह को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक संजय राजगढ़िया, अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, मंदिर के पुजारी अजय पाठक, चंद्रमौलेश्वर प्रसाद, संदीप सिन्हा उर्फ टिंकू सिन्हा, नरेंद्र कुमार गुप्ता, कृष्णा कुमार सिन्हा, दीपक कुमार सिन्हा, राजीव वर्मा, निखिल वर्मा सहित अन्य साई भक्त योगदान दें रहे है।