पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरुक
कोडरमा। कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप पूरी तरह मुस्तैद हैं। उपायुक्त के द्वारा सभी अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं। इसी के तहत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी प्रखंड और पंचायत स्तर पर जाकर टीकाकरण से संबंधित अफवाहों और मिथ्या प्रचार पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि, पीडीएस दुकानदार का सहयोग लिया जा रहा है ताकि जिले को शत प्रतिशत टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके।
नियमित रूप से किया जा रहा है क्षेत्र भ्रमण
उपायुक्त के निर्देश के बाद से ही जिले के सभी प्रखंडों के 22 पंचायतों में निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की सहित सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विशेष गहन टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों एवं नागरिकों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।