पुनः बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर पोषण सखी ने झामुमो कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी
- सेवा समाप्त किए जाने के बाद से मुख्यमंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों व विधायकों का लगा चुकी है चक्कर
गिरिडीह। हेमंत सरकार द्वारा सेवा समाप्त किये जाने के बाद से लगातार पुनः बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर कई मंत्री और विधायक के दर दर भटक चुकी पोषण सखियों ने एक बार फिर बुधवार को झामुमो कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना का नेतृत्व पोषण सखी संघ की प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में गिरिडीह की पोषण सखीयों ने धरना दिया और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना पर अंजली कुमारी, तारा गुप्ता समेत कई पोषण सखी शामिल हुई।
पोषण सखीयों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और धरने में बैठी पोषण सखीयों से वार्ता की। इस दौरान सदर विधायक ने पोषण सखी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द ही विभागीय सचिव के पास रखा जाएगा।
हालांकि संघ की प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी का कहना था कि ये आश्वासन पिछले कई माह से पोषण सखियों को मिल रहा है, लेकिन हेमंत सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है। कहा कि अब अगर सरकार उनकी मांगों को नही सुनती है तो पोषण सखी भी आने वाले दिनों में विधानसभा के समक्ष धरना देने के लिए बाध्य होगी।