मुखिया संघ ने पीएचडी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला का किया बहिष्कार
- विभागीय अधिकारियों द्वारा पेयजल समस्या का समाधान नही किए जाने से नाराज है सभी मुखिया
गिरिडीह। गावां प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया ने मिलकर पीएचडी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला का बहिष्कार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम ने बताया कि गावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पेय जल की समस्या है। इसे लेकर चापानल आदि का मरम्मती के लिए पीएचडी विभाग के जेईई को दो माह पूर्व आवेदन दिया गया था। किंतु आवेदन दिए जाने के बावजूद जेईई ने उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे पंचायतों में पेय जल की समस्या बरकरार है।
बताया कि सोमवार को भी मुखिया एवं जल सहिया की मीटिंग बुलाई गई थी। किंतु पीएचडी विभाग के जेईई खुद नही आए और ना ही वे पीएचडी विभाग के किसी भी बैठक में भाग लेते हैं। फोन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों द्वारा उनसे संपर्क किया जाता है तो वे कॉल का भी जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में सभी पंचायत के मुखिया में उनके प्रति आक्रोश है और वे सभी पीएचडी विभाग द्वारा आयोजित बैठक का बहिष्कार करते हैं। कहा कि जब तक उनके आवेदन पर कार्यवाही नही की जाती है और वे बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं तो भविष्य में आयोजित किए जाने वाले बैठक का वे बहिस्कार करते रहेंगे।
मौके पर मालडा मुखिया गायत्री देवी, नगवां मुखिया मो मेराजुद्दीन, बिरने मुखिया चंदन कुमार, बादीडीह मुखिया मुन्नी देवी, पटना मुखिया राजेंद्र रविदास सहित सभी पंचायत के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।