LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रेरणा शाखा ने किया सावन मेला उत्सव का आयोजन, लगाए गए कई आकर्षक स्टॉल

  • कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से गुरुवार को श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, श्री श्याम सेवा समिति के सेक्रेटरी पवन चूड़ीवाला, पिकल बॉल एसोसिएशन के झारखंड के अध्यक्ष राजेश जालान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एकता बरदियार ने गणेश वंदना कर नृत्य की प्रस्तुती की। वहीं अतिथियों ने मेले का भ्रमण करते हुए विभिन्न सामग्रियों के लगाए आकर्षक स्टॉल का जायजा लिया।

मेले में मनोरंजक गेम्स के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान सावन क्वीन प्रोतियोगिता की विजेता कवाल रही और रनर्न अप पायल अग्रवाल रही। वहीं मदर विथ डाउटर रेम्प वाक में पहले स्थान पर प्रिया झुनझुनवाला व दूसरे स्थान पर स्वाति गुप्ता व तीसरे स्थान पर वर्षा झुनझुनवाला रही। मेले के दौरान गीत संगीत कार्यक्रम की भी प्रस्तुती की गई।

कार्यक्रम के दौरान जहां अतिथियों सावन मेला उत्सव की सराहना की। वहीं प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल ने लोगों से मेला में बढ़ च्एकर हिस्सा लेने का आग्रह किया।

Please follow and like us:
Hide Buttons