LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पिछड़ा आयोग के सदस्य पहुंचे गिरिडीह, बैठक कर अधिकारियों को दिया निर्देश आवसीय और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में ना करे कोताही

गिरिडीहः
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मु, धनवार एसडीएम धीरेन्द्र कुमार और बगोदर एसडीएम कुंदन कुमार समेत कई पदाधिकारी बैठक मंे शामिल हुए। बैठक के दौरान आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने पदाधिकारियों से जानकारी ली कि पिछले वर्ग का जनसंख्या का आंकड़ा मौजूद है या नहीं। लेकिन किसी पदाधिकारी के पास आंकड़ा अपटूडेट नहीं था। इस पर आयोग के सदस्य आंकड़े को अपटूडेट करने का निर्देश दिया। सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने डीसी और मौजूद पदाधिकारियांे को जाति, आवसीय प्रमाण पत्र से जुड़े लंबित आवेदनों को प्रखंड स्तर पर प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का सुझाव देेते हुए कहा कि अधिकारी खुद अधिरी के बजाय सेवा भावना से लोगों के कार्यो का निष्पादन करे। अंचलाधिकारियों को आयोग के सदस्य कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि हर वैसे आवेदक जिनके आवेदन में सारे दस्तावेज मौजूद है। उनके आवसीय और जाति प्रमाण पत्र को निर्गत करने में कोई देरी नहीं करे। और जिनके आवेदन में अधूरे दस्तावेज है उनसे संपर्क कर और दस्तावेज की मांग कर प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रकिया जारी रखे। क्योंकि सरकार नौकरी को लेकर बहाली की प्रकिया कभी भी शुरु कर सकती है ऐसे में जाति और आवसीय प्रमाण को प्राथमिकता के साथ आवेदकों को निर्गत करें। क्योंकि इसमें कोताही होने पर वैसे पदाधिकारी पर कार्रवाई भी तय है। बैठक के क्रम में आयोग के सदस्य ने कल्याण पदाधिकारी को स्पस्ट निर्देश देते हुए कहा कि ओबीसी के मुद्दे पर केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही गंभीर है। लिहाजा, छात्रवृति की योजना को प्राथमिकता के तौर पर निपटारा करे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons