तिसरी थाना में हुई शंाति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
- अशांति फेलाने वालांे पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर
गिरिडीह। तिसरी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर पोस्कल टोप्पो, थाना प्रभारी संजय नायक, बुधदेव उरांव, सुदर्शन बिंद उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से शांति पूर्ण तरीके से ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों से सभी पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर श्री टोप्पो ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अशांति फेलाने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए डीजे पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। शांति समिति और अभिभावकों को अपने अपने क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले पर अंकुश लगाने की जरूरत है। वहीं थाना प्रभारी संजय नायक ने कहा कि ईद के बाद रामनवमी पर्व है। लाइसेंसी वाले जुलुश निर्धारित रास्ता से होकर ही जाय। कार्यकर्ता का नाम थाना को दें ताकि उनसे संपर्क की जा सके। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह न फैलाएं।
बैठक में एसआई रोशन कुमार, जिला परिषद रामकुमार राउत, उत्तरी भाग जिला परिषद प्रतिनिधि किशुन यादव, भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष रवींद्र पंडित, आजसू जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, तिसरी मुखिया किशोरी साव, सिंघो मुखिया मो0 हासिम उद्दीन अंसारी, चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, पंचायत समिति गोपी रविदास, सुनील यादव,बेलवाणा मुखिया प्रतिनिधि उमर फारुख मो कादिर, मो समसुद्दीन, पाल्मरुआ मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम अंसारी, गडकुरा मुखिया इब्राहिम मिया सहित शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित थे ।