धनवार में हुई माले प्रखंड कमिटी की बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। धनवार प्रखंड कमिटी माले की एक बैठक गांधी चैक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माले नेता क्यूम अंसारी ने किया। बैठक में माले नेता रामेश्वर चैधरी ने कहा कि पार्टी का रूटीन वर्क जैसे माले सदस्यों का नवीकरण करना, नये सदस्यों का गठन करना तथा धन संग्रह करना शामिल है। वही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाये गये कृषि बिल के बारे में लोगों को एक-एक घरों में जाकर जानकारी दी जायेगी।
कहा कि प्रदेश में हेमन्त सरकार चल रही है और एक साल पूरा होने को है। इस सरकार ने कई प्रकार के वादे किए थे। भले ही कोरोनो काल में इन वादों को पूरा नही कर पाई है, लेकिन उन वादों को याद दिलाने के लिए जिला स्तर पर धरना का आयोजन किया जायेगा। जिनके द्वारा रोजगार के सवाल पर, काम के सवाल पर जो बात किया गया था उसको पूरा करने के लिए दबाव बनाया जायेगा। मौके पर विनय संथालिया, अयूब अंसारी, संतोष यादव, नरेश राम, सजरुल अंसारी, पंकज राणा, जागेश्वर यादव, बालमुकुंद यादव, मुकेश यादव, शंकर पासवान, शंकर दास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।