LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

जिला में पीसी एडं पीएनडीटी की हुई बैठक संपन्न

  • पंचायत स्तर पर लोगों को भ्रूण हत्या को लेकर करें जागरूक: डीसी

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पीसी एडं पीएनडीटी का बैठक हुई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की कार्रवाई पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अल्ट्रासाउंड संचालकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत व लोगों को भ्रूण हत्या पर जागरूक करें। इसके अतिरिक्त नए क्लीनिक के निबंधन पर विचार विर्मश किया गया। उपायुक्त ने सभी सरकारी व निजी चिकित्सकों से झोलाछाप डॉक्टरों पर भी सूची उपलब्ध कराने की बात कही।

बैठक में उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons