पैसों के विवाद के कारण वेस्ट बंगाल के ट्रक चालक की हत्या उपचालक ने बगोदर में किया था, एक महीनें बाद हुआ खुलासा
गिरिडीहः
पैसों को लेकर हुए विवाद के कारण ट्रक के चालक की हत्या उपचालक ने एक महीनें पहले गिरिडीह के बगोदर में किया था। बगोदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करने के साथ हत्याकांड में शामिल उपचालक गौरव पासवान को लोहे का राॅड के साथ दबोचने में सफलता पाया। यही नही हत्यारोपी गौरव पासवान के पास से मृतक प्रदीप कुमार ठाकुर का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद कर लिया है। वहीं बुधवार को प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नवीन सिंह ने पूरे मामले का उद्भेदन किया। पुलिस के अनुसार चालक की हत्या कर अपराधी गौरव पासवान अपने घर बिहार के गया स्थित वजीरगंज फरार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना की पुलिस वजीरगंज पुलिस के सहयोग से अपराधी गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लाई। जहां उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। मृतक प्रदीप कुमार ठाकुर जहां पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित छातापत्थर इलाके के ग्लास फैक्ट्री के समीप रहने का वाला था। वहीं हत्या का आरोपी गौरव वजीरगंज का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक के चालक और उपचालक थे। कंपनी से मिले पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के कारण उपचालक गौरव ने चालक प्रदीप कुमार की हत्या बीतें 11 जनवरी सोमवार को बगोदर के बेको के समीप मुर्गियांटेंगरी के एनएच-02 के समीप कर लोहे के राॅड से कर घर फरार हो गया था। इस दौरान अपराधी गौरव ने मृतक चालक के पास रखे रुपयों के साथ आधार कार्ड, पैन काॅर्ड भी मृतक का पहचान छिपाने के मकसद से भी ले गया था।