जिम करने जा रहे युवक को गिरिडीह के बेंगाबाद के टोल टैक्स के समीप ट्रक ने कुचला, हुई मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के टोल प्लॉजा के समीप गुरुवार दोपहर युवक को कुचल कर मालवाहक ट्रक फरार हो गया। घटना के वक्त युवक दीपक रजक कसरत करने बेंगाबाद चाौक स्थित जिम जा रहा था। इसी दौरान ट्रक फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया। लेकिन ट्रक चालक काफी तेजी के साथ ट्रक लेकर फरार हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ टोल टैक्स के पास जुटी, और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दीपक रजक का मौत हो चुका था। बेटे के मौत की जानकारी मिलने के बाद पाचू रजक भी घटनास्थल पहुंचे। और बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार युवक दीपक रजक अपने घर से कसरत करने जिम जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई।




