LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विद्युत विभाग के मानमाने रवैये के खिलाफ माले ने ग्रामीणों के साथ दिया धरना

  • कार्यप्रणाली मे ंसुधार लाये विभाग, नही तो होगा आंदोलन : पूर्व विधायक

गिरिडीह। तिसरी विद्युत कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीका से फर्जी बिल उपभोक्ताओं को देने सहित छह सूत्री मांग को लेकर माले के नेतृत्व में बिजली उपभोगताओं ने दिया धरना। धरना में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राज कुमार यादव उपस्थित थे। धरना के पश्चात फर्जी बील रद्द करो, फर्जी मीटर के नाम पर अवैध वसूली बंद करो, सभी जगह जर्जर तार व पोल, ट्रांसफार्मर, मीटर को अविलंब बदला जाये, किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराया जाये सरीखे नारे लगा रहे थे।

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार बिजली बील माफ करती है तो दूसरे तरफ गरीब किसान मजदूर के साथ फर्जी बील दे कर गरीब एवं भोली भाली जनता को लुटा जा रहा है। एक एक माह में ग्रामीण क्षेत्र के उपभोगताओं को दस दस हजार रुपये का बिल दिया जा रहा है। सबसे दुःख की बात यह है कि जिसके घर मे एक दिन भी बिजली जली भी नही कनेक्शन लेने पर बिल भेजा जा रहा है। कहा कि गरीब किसान मजदूर दलित के साथ बिजली विभाग द्वारा शोषण बंद नहीं किया गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगी।

धरना में माले नेता जयनारायन यादव, मंटु शर्मा, मदन यादव, मुन्ना गुप्ता, राजकुमार दयाल, राजकुमार यादव, मनीष गोयल, राजू साव सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons