मध्यप्रदेश की घटना के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन
- केन्द्र सरकार का जलाया पुतला, विरोध में की नारेबाजी
गिरिडीह। मध्य प्रदेश के की घटना के विरोध में माले के द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल मैदान के मेन रोड में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ने एक आदिवासी भाई के शरीर पर पेशाब करने की घटना को अंजाम दिया गया है। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में नेताओं और कार्यकर्ता में कोई डर ही नहीं रह गया है। कभी महिला पहलवान कांड तो कभी बीजेपी नेता सेंगर का कांड तो कभी आदिवासी के शरीर में पेशाब कांड देखने को मिल रहा है। कहा कि ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले भाजपा कार्यकर्ता को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई जहां माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा कर रहे थे। वहीं मौके पर महिला एपवा व माले नेत्री प्रीति भास्कर, माले नेता नौसाद अहमद चांद, निशांत भास्कर, गोविंद यादव, रंजीत यादव, नवाब अंसारी, मो0 गुफरान, नवाब कैफ़ी, कलाम, टाईगर, हसन, टीपू, फरदीन, सोनू समीर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।