LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँचीराज्य

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ डुमरी विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व, शाम पांच बजे तक डाले गए 64.84 प्रतिशत वोट

  • मतदान को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह, बारीश में भी छाता लेकर वोट डालने पहुंचे लोग
  • डीसी और एसपी ने कई बूथों पर पहुंचकर लिया जायजा, कंट्रोल रूम से रखी जा रही थी नजर

गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुई और शाम को पांच बजे मतदान संपन्न होने तक करीब 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के सभी कलस्टरों एवं बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था। करीब करीब सभी बूथो में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। सभी शांति पूर्ण तरीके से मतदान का प्रयोग कर रहे थे।

इस दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कई बूथों पर पहुंचे मतदान का जायजा लिया। वहीं डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से डुमरी एसडीओ सह सहायक चुनाव पदाधिकारी शहजाद परवेज व चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिकारी और कर्मचारी पूरे विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

विदित हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के मद्देनजर डुमरी विधानसभा में 10 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए थे। वहीं महिला मतदाताओं के लिए 3 पिंक बूथ बनाए गए थे। जबकि डुमरी प्रखंड में 31 मजिस्ट्रेट, नावाडीह में 22 व चंद्रपुरा प्रखंड में 7 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गए थे। जिनके वाहन में जीपीएस लगाया गया था। विधानसभा क्षेत्र के 373 बूथों में 1640 मतदान कर्मियों को लगाया गया था।

डुमरी विधानसभा के 373 बूथों में 88 बूथ सामान्य, 142 बूथ संवेदनशील एवं 143 बूथ अतिसंवेदनशीलता थे। जिसे देखते हुए सभी बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया था। जबकि आपातकालीन स्थिति के लिए झारखंड इंटर कॉलेज डुमरी, उत्क्रमित हाई स्कूल खुद्दीसार एवं सीआरपीएफ कैम्प में तीन अस्थायी हैलीपैड बनाए गए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons