LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह के सिहोडीह में निकला भव्य कलश यात्रा

गिरिडीहः
सदर प्रखंड के सिहोडीह में सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सिहोडीह के श्री श्री आदि दुर्गो मंडप के तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन सिहोडीह में कलश यात्रा निकाला गया। इस दौरान कलश यात्रा में 151 महिलाएं और युवतियां शामिल हुई। भजनों की रसवर्षा के बीच निकले कलश यात्रा के दौरान दुर्गो माता मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सह वार्ड पार्षद अजय रजक के साथ महेन्द्र रजक, सुनील रजक, पप्पू रजक शामिल हुए। मंदिर से निकले कलश यात्रा में भजन-र्कीतन की रसवर्षा भक्तों के बीच हो रहा था। तो ढोल-नगाड़े भी भक्तों में उत्साह भर रहा था। मौके पर श्रद्धालु तपती धूप में कलश लिए निकली। और सिहोडीह समेत पटेल नगर, बिरसा चाौक होते हुए सिहोडीह के समीप उसरी नदी पहुंचा।

जहां महिलाएं और युवतियां पुजारियों के वैदिर मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभर कर वापस मंदिर पहुंची। जबकि दुसरे दिन मंगलवार को पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ही प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। तो पुजारियों द्वारा हवन भी किया जाएगा। श्रद्धा-भाव के बीच निकले कलश यात्रा में एक-एक भक्तों में आस्था भी खूब दिखा। इस दौरान महिलाओं से लेकर युवतियां बगैर कड़ी धूप की परवाह किए सिहोडीह के कई इलाकों का भ्रमण कलश लिए की। और उसरी नदी पहुंची थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons