गिरिडीह माहुरी छात्रावास में सजा मां मथुरासिनी का भव्य दरबार, किया गया भक्ति जागरण का आयाजन
गिरिडीहः
माहुरी वैश्य महामंडल के तत्वाधान में गिरिडीह के माहुरी छात्रावास में दो दिवसीय आयोजित मां मथुरासिनी पूजा समारोह दुसरे दिन शनिवार को संपन्न हुआ। इस दौरान पहले पहर में जहां पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया। और हवन में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो कर कुलदेवी और मां दुर्गे का स्वरुप मां मथुरासिनी का आह्वान कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना किया। वहीं हवन के बाद छात्रावास में भंडारा भी हुआ। जबकि देर शाम छात्रावास में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति जागरण में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। जागरण की शुरुआत माहुरी वैश्य महामंडल के गिरिडीह अध्यक्ष मनीष एकघरा, मंदिर प्रभारी अशोक भदानी, जागरण कार्यक्रम प्रभारी और रेखा टारको ने संयुक्त रुप से द्वीप जलाकर की। मौके पर समाज की महिलाओं ने संयुुक्त रुप से मां मथुरासिनी पर भजन भी पेश की। इसके बाद शुरु हुआ दौर जागरण का।

जिसमें धनबाद से आई गायिका राजलक्ष्मी ने जागरण की शुरुआत गणेश वंदना कर की। इसके बाद राजलक्ष्मी ने नवरात्र के कई प्रसिद्ध भजन पेश की। भक्तों को झूमाने वाले कई ऐसे भजनों को राजलक्ष्मी ने पेश किया। जिसे सुनने के बाद श्रद्धालु भी खुद को रोक नहीं पाएं। मौके पर धनबाद से गायक अनूप और वीर गुप्ता ने भी भजनों की रसवर्षा कर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। मां दुर्गे समेत रामनवमी के कई प्रसिद्ध भजन और मां मथुरासिनी पर आधारित भजनों को पेश कर दोनों गायकों ने श्रद्धालुओं को झूमाया ही देर रात तक जागरण का समां बांधे रखा। इधर भक्ति जागरण को सफल बनाने में रिशु गुप्ता, दिनेश कपिस्वे, सूबोध प्रकाश, पूनम प्रकाश, सुरेश राम, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, विकास एकघरा, गौतम कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित चरणपहाड़ी समेत कई सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।