LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बिरनी में लड़की अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग का

  • मां ने दूसरे गांव के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जूटी पुलिस

गिरिडीह। गिरिडीह के बिरनी थाना में लड़कियों के अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला। घटना के दूसरे दिन बुधवार को इसकी पुष्टि बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने भी की। पुलिस की जांच में दो लड़कियों के अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग के रूप में निकला हैं। क्योंकि जिस लड़की का अपहरण का प्रयास करने का आरोप बोलेरों में आए दो युवकों पर लगाया गया है, उसमें एक युवक नाबालिग लड़की का प्रेमी बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा की मां ने मंगलवार की देर शाम को बिरनी थाना में बिरनी के जबरी गांव निवासी श्रीकांत वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी थी। आवेदन के आधार पर बिरनी थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी युवक श्रीकांत वर्मा और उसका बोलेरो वाहन का ड्राइवर फरार बताए जा रहे है। हालांकि बिरनी थाना पुलिस दोनो को दबोचने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ नाबालिग के साथ कुछ गलत हुआ है या नही, इसकी जांच के लिए पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को बिरनी थाना इलाके के एक गांव एक नाबालिग छात्रा अपनी सहेली के साथ घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। दोनो स्कूल जाने के बजाय गांव के दूसरे हिस्से में नाबालिग छात्रा का इतंजार कर रहे प्रेमी से मिलने पहुंच गई। जानकारी के अनुसार छात्रा अपने प्रेमी के साथ बोलेरो वाहन में थी। तभी उधर से गुजर रहे गांव के कुछ लोगों ने दोनांे को एक साथ देख हल्ला करने लगे। ग्रामीणों को हल्ला करते देख ड्राइवर किसी तरह श्रीकांत वर्मा को लेकर वहां से फरार होने में सफल रहा। इसके बाद ही मामले को अपहरण का रूप दे दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons