आॅफलाईन क्लाॅस शुरु होने से बच्चों को खुशी जाहिर करने का मौका दिया गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल ने
किया ग्रेजुएशन डे सैरेमनी का आयोजन, स्कूल प्रबंधन ने किया बच्चों को सम्मानित
गिरिडीहः
महामारी के दौरान आॅफलाईन पढ़ाई से दूर रहे बच्चों की आदत में सुधार लाने को लेकर प्राईवेट स्कूलों द्वारा कई पहल किए जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटर नेशनल स्कूल ने केजी के बच्चों के बीच ग्रेजुएशन डे सैरेमनी का आयोजन किया। तो इस पूरे आयोजन की एंकरिग का जिम्मा भी स्कूल प्रबंधन ने उन बच्चांे को दिया। जिनके लिए स्कूल प्रबंधक की और से सैरेमेनी आयोजित की गई। वैसे केजी-2 के बच्चों को स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा के साथ स्कूल के अध्यक्ष सह सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सूलजा और समूह के प्रबंध निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ मणि के साथ तरणजीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी ने संयुक्त रुप से स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया।

स्कूल प्रबंधन की और से ग्रेजुएशन डे सैरेमनी कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह सबसे अधिक दिखा। क्योंकि इस सैरेमनी में बच्चों ने जो नृत्य पेश किया। उसे भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को डांस पेश करने का अवसर दिया गया। जबकि आॅफलाईन स्कूल शुरु होने के बाद के पाठयक्रम को गतिविधियों और कविताओं के माध्यम से केजी-2 के बच्चों ने जिस खुबसूरती से पेश किया। वो बच्चों के आॅफलाईन क्लाॅस शुरु किए जाने की खुशी को स्पस्ट तौर पर प्रदर्शित कर रहा था। सैरेमनी में शामिल बच्चों ने इस दौरान अपने अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन और स्कूल निदेशक के लिए लिखे थैंक्स नोट को भी शिक्षक और शिक्षिकाओं के समक्ष साझा किया। सैरेमनी में स्कूल की प्राचार्य दास के अलावे कई और शिक्षक मौजूद थे।